सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Nov 2010, 09:33:22

बेंगलोर। सीरवी समाज सियाट कर्नाटक का प्रथम दीपावली स्नेह मिलन रविवार दिनांक 5 दिसम्बर 2010 को प्रात: 9.30 बजे से बेंगलोर गोरक्षण शाला (दोड्डनिकुंदी गौशाला) में आयोजित किया गया हैं। समाज के अध्यक्ष श्री देवारामजी गेहलोत एवं सचिव श्री हिम्मताराम आगलेचा ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस स्नेह मिलन समारोह में कर्नाटक के विभिन्न शहरों में रह रहे सियाट के प्रवासी सीरवी बन्धु सम्मिलित होंगें। दिन भर चलने वाले समारोह की शुरुआत प्रात: 9.30 बजे श्री आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ होगीं। इसके पश्चात आमसभा व जनरल बाडी मीठिंग में समाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों तथा समाज की निर्देशिका (डाइरेक्टरी) के प्रकाशन को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श होगां। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगां।