सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Nov 2010, 11:13:59

पाली। नगर परिषद बोर्ड के शनिवार को एक वर्ष पूर्ण होने पर पार्षदों, शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य नागरिकों ने नगर परिषद सभापति केवलचंद गुलेच्छा के आवास पर जाकर उनका माला एवं मुंह मीठा करा शुभकामनाएं दीं। सुबह से ही गुलेच्छा के निवास पर बधाई देने वालों का तांता सा लग गया। इस मौके पर सभापति ने कहा कि शहर में जो भी विकास कार्य हुए हैं, यह सभी के सहयोग से संभव है। शहर में आगे भी इसी तरह विकास कार्य होते रहेंगे।
फल-बिस्किट वितरित
नगर परिषद बोर्ड का एक वर्ष पूर्ण होने पर सभापति गुलेच्छा व उप सभापति श्रीमती शमीम मोतीवाला ने नेत्रहीन बच्चों व कुष्ठरोगियों तथा बांगड़ अस्पताल में भर्ती रोगियों की सेवा-सुश्रूषा की। पार्षदों के साथ सभापति सर्वप्रथम नेत्रहीन विद्यालय पहुंचे, जहां नेत्रहीन बालकों ने उनका स्वागत किया। जहां सभापति ने सभी पार्षदों के साथ बच्चों में फल व बिस्किट बांटे। इस मौके पर डॉ. राजेंद्र सिंघी ने सभापित गुलेच्छा व उप सभापति श्रीमती मोतीवाला का माल्यार्पण कर स्वागत किया। यहां से वे कुष्ठ आश्रम पहुंचे तथा वहां रह रहे लोगों से मिल उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा सभी को फल तथा बिस्किट बांटने के बाद बांगड़ अस्पताल पहुंचे। बांगड़ अस्पताल में भर्ती रोगियों में फल-बिस्किट बांटने के साथ उनकी भी कुशलक्षेम पूछी। इससे पूर्व बांगड़ अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. पामेचा ने सभापति का माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ उन्हें अस्पताल प्रशासन की ओर से बधाई दी।
ये भी थे उपस्थित
इस मौके शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजीज दर्द, उप सभापति श्रीमती शमीमा मोतीवाला, वित्त कमेटी अध्यक्ष मोटूभाई, भवन अनुज्ञा और संकर्म समिति अध्यक्ष दिलीप ओड़, स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति अध्यक्ष हकीम भाई, नियम और उपविधि समिति अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल, अपराधों की शमन और समझोता समिति अध्यक्ष जयसिंह राजपुरोहित, पार्षद देवपाल परिहार, फकीर मो., मेहबूब टी, जेठाराम भील, अभिषेक चौपड़ा, विनोद मोदी, सह वृत सदस्य राजू बंजारा, अल्ताफ हुसैन चूड़ीगर, पूर्व पार्षद सीताराम शर्मा, भंवर राव, पदमसिंह राणावत, बाबूलाल आर्य, मूलचंद गुलेच्छा, चेतन झाला, सलीम एम.पी. के अलावा जीवराज बोराणा, साबिर अशरफी, वहीदभाई, वकील सुरेंद्रसिंह लबाणा, हापूराम देवासी, समिति सदस्य सोहनलाल प्रजापत, जोराराम पटेल, हीरालाल सीरवी, जेठमल जोशी के अलावा कई लोग साथ थे।
साभार दैनिक नवज्योति