सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Nov 2010, 11:12:37

पाली। बेमौसम बरसात से फसलों को हुए नुकसान के लिए बीसूका जिला उपाध्यक्ष अजीज दर्द ने सरकार को पत्र भेज कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। दर्द ने बताया कि पूरे जिले में बीते दिनों लगातार तीन दिनों तक हुई बेमौसम की बारिश से किसानों की रबी की फसल को भारी तादाद में नुकसान पहुंचने से किसानों की हालत दयनीय बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर किसानों के खेत-खलिहानों में खड़ी खरीफ की फसल व कटा हुआ चारा भी बारिश की भेंट चढ़ पूरी तरह नष्ट हो गया। इसके अलावा जिले में कई स्थानों पर पशुधनों को भी बारिश का कोप सहना पड़ा है। जिसके चलते किसानों की आर्थिक स्थिति लड़खड़ा गई है। दर्द ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख अनुरोध किया कि वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांवों की ओर अभियान में ही चौपट हुई फसलों की पटवारियों से गिरदावरी रिपोर्ट तुरंत बनाने के दिशा-निर्देश जाी करा नुकसान के मुताबिक मुआवजा दिलाया जाए ताकि किसानों के घावों पर महरम का काम हो सके।
साभार दैनिक नवज्योति