सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Nov 2010, 10:10:16 
	
	
वेल्लूर (तमिलनाडू) आगामी 1 व 2 दिसम्बर को वेल्लूर (तमिलनाडू) में आई माता जी की तस्वीर स्थापना समारोह का आयोजन रखा गया हैं। समारोह में आई पंथ के धर्मगुरु दीवान श्री माधवसिंह जी व जती भगाबाबाजी पधार रहे है। दो दिवशीय इस धार्मिक कार्यक्रम में बुधवार 1 दिसम्बर को 2010 को रात्रि जागरण व भजन संध्या का अयोजन होगा व गुरुवार को दीवान साहब का बधावना, तस्वीर स्थापना,प्रवचन व महाप्रसादी रहेगी । भजन संध्या में मारवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली अपनी सुरीली आवाज में समा बांधेगें। इस धार्मिक समारोह सीरवी समाज वेल्लूर ने दक्षिण भारत की सभी सीरवी समाज की संस्थावों को आमंत्रित किया है।