सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:42:38 
	
	
पाली। जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ अस्पताल में इन दिनों मौसम परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों का रैला सा उमड़ने लगा है।  अस्पताल के आउटडोर पर नज़र डालें तो काफी दिनों से यहां बुखार व सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। शुक्रवार के दिन भी बांगड़ अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें दिखाई दीं, लेकिन चिकित्सक नाम मात्र के। शुरू से ही अस्पताल में मरीजों को लंबी लाइन में लगना पड़ता है क्योंकि जब तक उनका नम्बर आता है तब तक अस्पताल बंद होने के कगार पर होता है। 
करते रहे इंतज़ार शुक्रवार के दिन भी बांगड़ अस्पताल में कई चिकित्सक अपने कक्ष से नदारद रहे, जिससे मरीज घंटों तक उनका इंतज़ार करते रहे। हालांकि, कई चिकित्सक प्रभारी महोदय के पास भी गए, लेकिन उन्होंने भी कह दिया कि इंतज़ार करो, डॉक्टर साहब अभी आ जाएंगे। जब काफी देर तक चिकित्सक नहीं आए तो मरीजों को मजबूरन निजी क्लिनिकों की ओर रुख करना पड़ा। 
साभार- दैनिक नवज्योति