सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:42:17 
	
	
पाली। जोधपुर रेलवे मंडल के डीआरएम जी.सी. अग्रवाल शुक्रवार को पाली पहुंचे। जहां उन्होंने प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज की जगह का निरीक्षण कर मॉडर्न रेलवे स्टेशन की भी जानकारी ली। अग्रवाल सुबह अपनी टीम के साथ पाली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रस्तावित ओवरब्रिज के लिए फाटक नम्बर 27 तथा सर्वोदय नगर फाटक समेत कई मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के मॉर्डन रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण कर उसकी कायापलट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 88.05 मीटर में आरओबी का निर्माण होगा। जिसके लिए पैसा मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि आरओबी के निर्माण में रेलवे, जिला प्रशासन, नगर परिषद समेत कई अन्य एजेंसियां भी शामिल हैं। इसलिए सभी को एक होकर इसके निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए। इस दौरान रेलवे के पदाधिकारियों ने बताया कि एफसीआई की ओर से जो अनाज रेलवे स्टेशन पर आता है, उसके रखने की उचित व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रेलवे ट्रेक के पास गंदगी को हटाकर यहां लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाए। इस मौके पर सीनियर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मध्य शीला, एक्सईएन मुकेश वर्मा आदि उपस्थित थे। 
साभार- दैनिक नवज्योति