सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Nov 2010, 10:55:29
पाली। जिले में पिछले तीन दिन से चल रहे बारिश के दौर ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही। बुधवार सुबह दस बजे तक शहर का जनजीवन ठप सा रहा। बारिश थमने के बाद लोग सड़कों पर नजर आए। दफ्तरों में कामकाज प्रभावित रहा। शहर की कई कच्ची बस्तियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पकोड़ों का उठाया लुत्फ
सुबह देर तक बारिश होने के कारण लोग घरों में दुबके रहे। बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने रजाइयों में दुबके-दुबके ही पकोड़े व चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। सर्दी के कारण लोग बाहर नहीं निकले।
स्कूलों में रहा 'मौसम अवकाश'
बारिश और तेज सर्दी के कारण स्कूलों में भी अघोषित अवकाश सा रहा। सुबह देर तक बारिश होने के कारण प्रथम पारी में विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच पाए। कुछेक पहंुचे वह भी भीगते-भीगते। सर्द हवा के कारण विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम रही। छोटे बच्चों को अभिभावकों ने स्कूल नहीं भेजा। कई स्कूलों ने छोटे बच्चों को छुट्टी कर दी।
मिल एरिया बेहाल
मिल क्षेत्र में चल रहे नाले के काम के कारण दुकानदारों की हालत खराब हो गई। नगर परिषद ने नाले को छोटा करने के लिए कचरा बाहर पटक दिया है। बारिश के पानी के साथ यह कचरा सड़क पर चारों ओर फैल गया है। इससे एक ओर दुकानदारों की ग्राहकी प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
शाम ढले पसरा सन्नाटा
सर्द हवा के कारण शाम होते ही बाजारों में फिर से सन्नाटा पसर गया। बारिश के कारण गिरे तापमान ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। बाजार तय समय से पहले ही बंद हो गए। अंधेरा होते ही लोगों ने अपने घरों की ओर रूख कर लिया।
शादियों में खलल
बारिश के कारण शादियों में भी खासा खलल पड़ा। पंडाल में पानी भर गया। भीगे मौसम में बारातें निकली। विवाह स्थल पर पानी भरने से लोगों का वहां तक पहंुचना भी मुश्किल हो गया। कई जगह पंडाल धराशायी हो गए।
बॉलकनी व दुकान ढही
बारिश के कारण धौला चौतरा क्षेत्र में एक मकान की बॉलकनी गिर गई। सुबह साढ़े नौ बजे हुई घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन, नीचे खड़ी एक वैन में थोड़ा नुकसान हुआ है। बारिश होने के कारण बॉलकनी के नीचे कोई नहीं था न ही दुकानें खुली थीं। यातायात पुलिसकर्मियों ने यातायात रूकवा कर मलबा हटवाने की व्यवस्था करवाई। पुराना हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बोर्ड की दुकानों में लम्बे समय से बंद एक दुकान भरभरा कर गिर गई। दुकान के पास कोई व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं होने से कोई हादसा नहीं हुआ। इस बाजार में अधिकांश दुकानें जर्जर अवस्था में हैं।
चारों ओर कीचड़-गंदगी
बारिश के कारण चारों ओर कीचड़ का आलम है। राम-रहीम कॉलोनी, सर्वोदय नगर, राइकों की ढाणी, राम नगर, इन्दिरा कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी, सुन्दर नगर, गांधी नगर सहित पूरे शहर में जगह-जगह कीचड़ जमा है।
साभार- राजस्थान पत्रिका