सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Nov 2010, 10:55:04 
	
	
जोधपुर। तीन दिनों से मारवाड के अधिकांश हिस्सों में हो रही मावठ और तेज ठण्डी हवा ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। स्थिति यह हो गई कि अब तो लोग धूप के लिए भी तरस गए। मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन बाद बादल छंटने से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है। 
सूर्यनगरी में लगातार तीसरे दिन बुधवार को बादलों की ओट में ही सूर्योदय हुआ। सुबह सुबह हल्का कोहरा छाया रहने के साथ तेज ठण्डी हवा चल रही थी। सुबह नौ बजे अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। करीब दो घंटे तक रूक रूक हुई रिमझिम बारिश ने घर से बाहर निकले लोगों को भिगो दिया। बारिश से बचाव के लिए लोगों को गर्म कपडों के साथ रेनकोट भी पहनना पडा। बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान करीब एक डिग्री बढत के साथ 19.6 और न्यूनतम 16.4 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी कमोबेश यही स्थिति रही। 
थार में भी बादलों का डेरा
बाडमेर और जैसलमेर के अधिकांश हिस्सों में भी बूंदाबांदी और ठण्डी हवा से ठिठुरन बनी रही। दूरदराज के क्षेत्रों में तेज ठण्डी हवा ने क्षेत्रवासियों को परेशान कर दिया। जैसलमेर में दिन का तापमान 25.3 और रात का 13.3 डि.से. रहा। बाडमेर में अधिकतम तापमान 21.8 और न्यूनतम 15.8 डि.से. दर्ज किया गया। नागौर में भी बूंदाबांदी और सर्द हवा से लोगों की धूजणी छूटती रही। 
गोडवाड में बारिश
पाली, जालोर और सिरोही जिलों के अधिकतर इलाकों में लगातार तीसरे दिन रूक रूक कर बूंदाबांदी चलती रही। पाली में तो बारिश से हालत खस्ता हो गई। यहां सरकारी भवनों की कुछ इमारतों के साथ रेलवे स्टेशन के स्वागत कक्ष व आरक्षण कक्ष की छतें टपकने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई।
साभार- राजस्थान पत्रिका