सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Nov 2010, 10:54:42 
	
	
जयपुर। प्रदेश में बिन मौसम बरसात रूकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर गुरूवार को भी जारी है। गुरूवार की सुबह ओस से भीगी नजर आई। आसमान से बरसती ओस और कोहरे ने लोगों को रजाईयों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले, बुधवार को चौबीस घण्टे के दौरान दो इंच (50 मिमी) बारिश रिकॉर्ड की गई, जो नवम्बर में जयपुर की अब तक की सर्वाधिक है। इससे नवम्बर में बारिश का 117 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। इससे पहले जयपुर में 20 नवम्बर, 1893 को 32.03 मिमी बारिश हुई। बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। इस साल नवम्बर में हुई बारिश ने भी एक महीने के दौरान अब तक की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले 1893 में ही नवम्बर में रिकॉर्ड 61 मिमी बारिश हुई। जयपुर में नवम्बर माह में अब तक 73.05 मिमी बारिश हो चुकी है।
बारिश से सूरज लाचार
प्रदेश में छाए बादल व छितराई बारिश के बीच सूरज नहीं निकाला और सर्द हवा ने ठिठुराया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2
4 घण्टे में कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। हाड़ोती, शेखावाटी, मारवाड़ के साथ अजमेर, उदयपुर, अलवर, भरतपुर, राजसमंद दौसा, करौली व टोंक में अच्छी बारिश हुई। ब्यावर में बिचड़ली तालाब पर चादर चली। माउण्ट में 24 घण्टे में 48 मिमी और सवाईमाधोपुर में तीन दिनों के दौरान 80 मिमी पानी बरसा।
साभार- राजस्थान पत्रिका