सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Nov 2010, 10:54:21 
	
	
सोजत रोड. पुष्कर मेले में आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में मेला गांव निवासी रामसिंह राजपुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें शान—ए—मंूछ के खिताब से नवाजा गया है। इस रोचक मुकाबले में राज्य भर से 9 जनों ने हिस्सा लिया था। उनकी मूंछों से देशी क्या विदेशी मेहमान भी मेले के दौरान बहुत आकर्षिक हुए। पिछले चार साल से अपनी मूंछे संवारने में लगे रामसिंह गोडवाड़ महोत्सव 2010 में गोडवाड़ श्री के खिताब से भी नवाजे जा चुके हैं। राजपुरोहित सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय में मेल नर्स के पद पर कार्यरत हैं। काबिना मंत्री श्रीमती बीना काक, राजस्थान नाट्य अकादमी रमेश बोराणा, देवस्थान विभाग आयुक्त ललित गुप्ता सहित कई जनों के हाथों वे सम्मानित हो चुके है। पाली से प्रथम बार किसी ने पुष्कर मेले में प्रतिनिधित्व किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
साभार- दैनिक भास्कर