सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Nov 2010, 10:54:03

सोजत. विधानसभा क्षेत्र सोजत 117 के भाग संख्या 1 से 219 का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पदाभिहित अधिकारियों व बीएलओ को प्राप्त दावा आपत्तियों की सूचना मय दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि 25 नवंबर को सुबह 9 से 10 बजे तक कर दी गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम भागीरथ राम विश्नोई के अनुसार क्षेत्र के पदाभिहित अधिकारियों व बीएलओं को प्राप्त दावा आपत्ति सूचना मय दस्तावेज 24 नवंबर तक जमा कराने अनिवार्य थे। जिन
अधिकारियों व बीएलओ ने अपने दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं, उनको 25 नवंबर को प्रात: 9 से 10 बजे तक अंतिम समय दिया गया है। इस दौरान वे अपने दस्तावेज जमा करा सकेंगे। समय से रिकार्ड जमा नहीं कराने वालों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
साभार- दैनिक भास्कर