सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Nov 2010, 10:53:40

रानी, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को रानी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का विधायक केसाराम चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि हाल ही में हुई बारिश से किसानों की फसल चौपट हो गई, जिसके उचित मुआवजे के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है।
विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि बारिश से किसानों को हुए नुकसान की ओर ध्यान न देकर सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है। प्रधान पाबूसिंह राणावत व एसडीएम मोहनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए ही प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में नामांतरण 29, भूमि नियमन 6, पासबुक 39, श्मशान भूमि 1, जाति प्रमाण पत्र 65, मूल निवास 220, पालनहार योजना 2, पुश्तैनी पट्टे 22, निशुल्क पट्टा 1 व 26 पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर तहसीलदार जगनेश्वर प्रसाद यादव, नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता,
बीडीओ बुद्धाराम परिहार, जिला परिषद सदस्य खीमाराम चौधरी, सरपंच सुखदेवी चौधरी सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।
साभार- दैनिक भास्कर