सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Nov 2010, 10:53:15

पाटवा,(जैतारण)सरंपच व सचिव को कई बार राशन कार्ड से नाम
हटाकर एनओसी अंगे्रजी में जारी करने का आवेदन कर चुकी सुनीता की समस्या का समाधान पाटवा गांव में लगे प्रशासन गांवों के संग शिविर में हुआ तो वह खुशी से झूम उठी। जानकारी के अनुसार सरपंच व सचिव उसे हिंदी में एनओसी देने की बात कह रहे थे, परन्तु उसे अंग्रेजी में एनओसी चाहिए था। जानकारी के अनुसार सुनीता पुत्री मीठालाल जैन हाल निवासी चेन्नई ने पाटवा शिविर में आकर राशन कार्ड से उसका नाम हटाकर अंग्रेजी में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का आवेदन किया। शिविर प्रभारी एसडीएम हरफूलसिंह यादव ने हाथोंहाथ आवेदक के राशन काड्र्स संबंधित का नाम हटाते हुए अंग्रेजी में एनओसी सौंप दी। शिविर में 1113 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। दोपहर तक हुई बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविर में आए। एडीएम सीलिंग गिरिराज वर्मा ने बताया कि शिविर में पांच ड्राप आउट बच्चों के परिजनों से समझाइश कर एबीईओ जुगराज जोशी ने बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाया। शिविर में 40 म्यूटेशन, 37 पेंशन प्रकरण, 64 जमाबंदी, 125 जाति प्रमाण पत्र, 275 मूलनिवास प्रमाण पत्र, 22 रोडवेज पास, 10 पासबुकें सहित कई प्रकरण निबटाए गए।
साभार- दैनिक भास्कर