सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Nov 2010, 10:52:51

जैतारण. प्रशासन गांवों के संग शिविर बुधवार को पाटवा गांव में आयोजित हुआ, जिसमें लंबे समय से लंबित ढगलाराम बनाम अमराराम के प्रकरण का निबटारा लोक अदालत में एसडीएम हरफूलसिंह यादव ने करते हुए 6 पुत्रियों की विधवा मां को अपना जमीनी हक दिलाया। जानकारी के अनुसार झाझनवास निवासी ढगलाराम पुत्र भूराराम मेघवाल ने अमराराम पुत्र मोतीराम मेघवाल के खिलाफ उसकी राजदंड जाने वाली सड़क के पास स्थित जमीन पर जबरन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देकर परेशान करने संबंधी प्रकरण जैतारण राजस्व कोर्ट में पंजीकृत करवाया था। बुधवार को लगे शिविर में लोक अदालत में प्रतिवादी से पूछताछ में अवैध कब्जा किए जाने की बजाए उस जमीन का ढगलाराम द्वारा शराब के नशे की हालत में 15 हजार रुपए में खरीदा जाना पता चला। ढगलाराम का कोई पुत्र नहीं था। बाद में ढगलाराम की पत्नी हुलासी देवी को पता चलने पर उसने अमराराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। इस बारे में कई बार गांव में पंचायत भी लगी परन्तु सुलह नहीं हो सका। लोक अदालत में हुलासी देवी द्वारा हर हाल में जमीन नहीं बेचने की बात कहने पर आपसी समझाइश से प्रतिवादी अमराराम को 21 हजार रुपए चुकाकर सौदा रद्द करने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार अशोक पटेल ने मौके पर जाकर अमराराम द्वारा खेत में रखे गए पत्थर हटवाकर विधवा हुलासी देवी का जमीन का कब्जा दिलाकर दोनों पक्षों को एक दूसरे से क्षमा याचना करवाया।
साभार- दैनिक भास्कर