सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Nov 2010, 10:52:27 
	
	
पाली,जिलेभर में तीसरे दिन बुधवार को भी दिनभर मावठ छाए रहे। सुबह से ही बारिश शुरू हो जाने से लोग खासे परेशान रहे। बेमौसम की इस बरसात से जहां जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है, वहीं नवंबर माह की यह बारिश ठंड के साथ कहर भी बरपा रही है। खेतों में पानी भर जाने से रबी की फसल में भारी खराबे की आशंका से किसानों का चैन गायब हो गया है। तेज वर्षा से नदी—नालों में पानी बहने के साथ कई बांधों में फिर से चादर चलने लगी है।
सोजत. नगर में पिछले दिनों से रुक-रुककर कभी तेज तो कभी कम हो रही अनवरत वर्षा से मौसम में अचानक परिर्वतन आ जाने से सर्दी बढ़ गई है। इस वर्षा से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं इससे पशुधन को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को तीसरे दिन भी भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए। वर्षा से पिछले दो दिनों में शादी विवाह के आयोजकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सरकारी नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार 8 बजे तक पिछले तीन दिनों में 37 एमएम वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार सोजत में इस वर्ष कुल 633 मिमी वर्षा हो चुकी है। 
वैसे वर्षा का क्रम शनिवार देर रात्रि से ही शुरू हो गया था, जो बुधवार तक अनवरत जारी रहा। दिन—रात रुक-रुककर बूदांबांदी होने से रास्ते पर कीचड़ हो गया है। सर्दी बढऩे से लोग सांझ ढलते ही घरों में दुबक जाते हैं। लोग अलाव के सहारे अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इस मौसम को लेकर चाट पकौड़ी व नमकीन की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है। लोग हल्दी की सब्जी सहित अन्य गर्म व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं। 
रायपुर मारवाड़. सोमवार को सुबह शुरू हुई बारिश का दौर क्षेत्र में बुधवार दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। लगातार तीन दिन चले रिमझिम बारिश से ठंडक बढ़ गई है।
देसूरी/घाणेराव. पिछले दिनों से हो रही बरसात ने लोगों को परेशान कर रखा है। क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कुछ समय के लिए बादलों के आसमान से हट जाने से कुछ समय के लिए सूर्य देवता के दर्शन हुए लेकिन उसके कुछ ही देर बाद बादल फिर आसमान में छा गए। बढ़ती सर्दी से बचने के लिए जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अगर इसी तरह से मौसम बना रहा तो खेतों में बोई फसल बर्बाद होने के साथ आगे बुआई करना मुश्किल हो जाएगा।
कीरवा. क्षेत्र में बुधवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर रहा। बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा, वहीं इसके साथ ही कीचड़ भी जमा हो गया। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। दिनभर कीरवा बस स्टैंड, राष्ट्रीय राजमार्ग 14 पर लगी चाय व पकौड़े की दुकान व होटलों मेें ग्रामीण एवं वाहन चालकों की भीड़ लगी रही। 
सप्ताह भर में १२५ एमएम बारिश
बाली. कस्बे सहित क्षेत्र में गत सप्ताह 
भर से मौसम में आए अचानक परिवर्तन के साथ हुई बारिश से ठंडक बढ़ गई है। तहसील कार्यालय ने पिछले सप्ताह भर में कुल १२५ एमएम बारिश रिकॉर्ड की है। इस बारिश से फसल में काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
राणकपुर बांध ओवरफ्लो
सादड़ी. कस्बे सहित परशुराम महादेव व राणकपुर घाट सेक्सन में पिछले २४ घंटों में शरद हवा के साथ हुई सवा इंच बारिश से क्षेत्र का राणकपुर बांध बुधवार सुबह ५ बजे एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया। वहीं राजपुरा बांध भी अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच चुका है।
सादड़ी व अरावली पर्वत शृंखलाओं में मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह आठ बजे तक अच्छी बारिश हुई। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता प्रतापसिंह चावड़ा के अनुसार पिछले २४ घंटों में सादड़ी क्षेत्र में सवा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। क्षेत्र के नलवाणिया बांध पर भी चादर चल रही है। लगातार हो रही इस बेमौसम की बारिश से किसानों के खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं। 
साभार- दैनिक भास्कर