सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:34:56

पाली,सूर्यदेव के बादलों की ओट में रहने, बूंदाबांदी का दौर चलने और सर्द हवा से मंगलवार को सर्दी और बढ गई। इससे सुबह लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हुई और शाम ढलते ही लोग वापस घरों में दुबक गए। विवाह समारोह में शिरकत करने गए लोग गर्म दूध की कढाही आदि के पास खडे होकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए। कई लोगों ने घरों या प्रतिष्ठानों के बाहर अलाव तापा। दोपहर बाद मिली बारिश से राहत के बाद रात करीब आठ बजे फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। जो देर रात तक जारी रही।
सर्द हवाओं के कारण शाम ढलते ही सडकें सुनसान हो गर्ई। सर्दी के कारण शाम को गली-मोहल्ले व मुख्य बाजार जल्दी बंद हो गए। गर्म कपडे खरीदने के बाजारों दुकानों पर भीड रही। वाहन चालक भी लबादे ओढे रहे।
ने मनाई छुट्टी सर्दी के कारण ने सुबह बिस्तर से उठने में आनकानी की। कई ब"ो 'मम्मी थोडी देर सोने दो अभी सर्दी लग रही है' कहकर स्कूल नहीं गए तो कई उठने के बाद स्नान करने में टालमटोल करते रहे। इससे स्कूल जाने में देरी हो गई और ब"ाों ने छुट्टी मना ली। कई स्कूलों ने भी बारिश व सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टीकर दी।
नाश्ते में खाया हलवा
सर्दी के कारण सुबह के नाश्ते का मैन्यू बदल गया। रोजाना पोहे, उपमा या ब्रेड आदि खाने के स्थान पर लोगों ने सूजी या आटे से बना हलवा खाया। कई लोगों ने बाजार से गर्म दूध-जलेबी लाकर परिवार सहित खाने का लुत्फ उठाया।
सोजत। कस्बे में मंगलवार सुबह से ही रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। इससे सडकों पर पानी बहने लगा तथा गली-मोहल्ले में पानी जमा हो गया। आसमान में दिनभर काले बादल छाए रहे। वहीं सर्दी बढने से जनजीवन प्रभावित हुआ। लोग ढाबों व होटलों पर चाय की चुस्कियां लेते देखे गए।
सुमेरपुर [कासं]। कस्बे समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। इससे सर्दी चमक गई। क्षेत्र में कभी तेज तो कभी धीमी गति से बारिश हुई। बारिश से सडकों पर पानी बहने लगा तथा कीचड जमा हो गया। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपडों में लिपटे नजर आए। दिनभर चाय व पकौडों की दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही।
बाली। उपखण्ड क्षेत्र मे मंगलवार को दिनभर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। इससे मौसम सर्द हो गया। बारिश से सडकों पर पानी बहने लगा। वही नालों में भी पानी की आवक हुई। बिन मौसम बारिश के कारण इस बार फसलों की पैदावर देरी से होने की संभावना है।
निमाज। ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। दिनभर बादल छाए रहने से लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन नहीं हुए। दिनभर रूक-रूक कर बूंदाबांदी चलती रही। मौसम ठंडा होने से लोग ऊनी कपडों में लिपटे देखे गए।
जैतारण। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को बूंदाबांदी होने से ठिठुरन बढ गई। लोग गरम कपडे पहने नजर आए। दोपहर को तेज बरसात होने से गली-मोहल्ले में पानी जमा हो गया तथा सडकों पर पानी बहने लगा। दिनभर रिमझिम बारिश होने से लोग घरो में ही दुबके रहे तथा गर्म कपडों में लिपटे नजर आए। वहीं सर्दी से बचने के लिए कई लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
फालना। कस्बे में मंगलवार को दिनभर बरसात का दौर जारी रहने से ठंड का असर बढ गया। सर्दी के कारण कई लोग घरों में दुबके नजर आए। बरसात देर शाम तक जारी जारी।
नारलाई। कस्बे में तीसरे दिन मंगलवार को भी बरसात का दौर जारी रहा। इससे क्षेत्र में सर्दी ने जोर पकड लिया। दिनभर रूक-रूक कर हुई बरसात से गंवाई तालाब, नाडी व नालों में पानी की आवक हुई। ठंड से बचने के लिए ग्रामीण उनी वस्त्रों में नजर आए।
बर। ग्राम समेत आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को बरसात होने से सर्दी चमक गई। वहीं सडकों पर पानी बहने लगा। बरसात का दौर देर शाम तक रूक-रूक कर जारी रहा। क्षेत्र के मेगङदा, दीपावास, धोलीधेड, बिराटिया, हाजीवास, मेसिया, झाला की चौकी, रेल मगरा तथा कानुजा ग्राम में बरसात हुई।
बाबरा। ग्राम में मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। इससे लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन नहीं हुए। वहीं दिन में चलने वाली ठंडी हवाएं बदन में कांटे की भांति चुभ रही थी। ठिठुरन बढने से लोग दिनभर ऊनी कपडों में लिपटे नजर आए।
सेवाडी। ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बरसात होने से गली-मोहल्ले में पानी जमा हो गया तथा सडकों पर पानी बहने लगा। बरसात से बढी ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ।
साभार- राजस्थान पत्रिका