सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:34:31 
	
	
जोधपुर/मेड़तारोड। जैसलमेर-जोधपुर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक आरक्षित स्लीपर बोगी नहीं लगने और कन्फर्म टिकट होने के बाद भी सीट नहीं मिलने पर यात्रियों ने सोमवार रात राइकाबाग और मेड़तारोड स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया। यात्रियों ने बर्थ देने की मांग करते हुए राइकाबाग के पास टे्रन रोकी, फिर मेड़तारोड में करीब डेढ़ घंटे तक टे्रन को नहीं चलने दिया। बाद में टीटीई ने यात्रियों को दूसरी बोगियों में बर्थ दी तब कहीं जाकर देर रात 2.20 बजे मेड़ता रोड से गाड़ी रवाना हो सकी। 
दिल्ली से जोधपुर के रास्ते जैसलमेर जाने वाली गाड़ी संख्या 4059 में सोमवार सुबह एस-4 स्लीपर बोगी लगकर नहीं आई थी। यह टे्रन जोधपुर आकर जैसलमेर के लिए रवाना हो गई। वापसी में जैसलमेर से जब यह टे्रन चली तो इस एस-4 बोगी में जैसलमेर, मारवाड़ मथानिया, रामदेवरा व फलोदी स्टेशनों से यात्रियों की सीटें आरक्षित थी। बोगी नहीं मिलने पर यात्री एकबारगी तो दूसरी बोगियों में सवार हो गए। उन्हें उम्मीद थी कि जोधपुर में यह बोगी लग जाएगी। 
लेकिन जोधपुर मण्डल के अधिकारियों ने दूसरे रेलवे जोन की टे्रन में बोगी जोड़ना उचित नहीं समझा। इस बोगी के बिना यहां से भी टे्रन रवाना कर दी गई। दूसरी बोगियों में बैठे एस-4 के यात्रियों के कारण दूसरे यात्रियों को सीट नहीं मिल रही थी। इस पर यात्रियों ने पहले राइकाबाग स्टेशन के पास जंजीर खींचकर गाड़ी रोकी, फिर मेड़तारोड में इसे चलने नहीं दिया। 
मेड़तारोड संवाददाता के अनुसार यहां करीब एक बजे गाड़ी खड़ी होते ही एस-4 के यात्री बोगी लगाने की मांग करने लगे। इस बीच गाड़ी रवाना कर दी गई। यात्री भड़क गए और टे्रन को नहीं चलने दिया। स्टेशन पर हंगामा होते देख रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक बीएन तिवारी व किशनलाल मीणा मौके पर पहंुचे व यात्रियों को समझाया। इन यात्रियों को बाद में एस-1, 2 व 3 में जगह दी गई तब कहीं जाकर टे्रन रवाना हो सकी।
साभार- राजस्थान पत्रिका