सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Nov 2010, 11:06:15
जोधपुर। मारवाड़ के अधिकांश इलाकों में लगातार तीसरे दिन रविवार को रात का पारा गिरने से तेज ठण्ड पड़नी शुरू हो गई। माउंट आबू में शीतलहर से न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस पर आ गया। घना कोहरा रहने से वाहन चालकों को लाइटें लगाकर वाहन चलाने पड़े। वहीं पाली में रात का पारा पारा 10.7 और जोधपुर में 11.4 डिग्री रहने से खुले स्थानों पर लोग रात को अलाव तापते नजर आए।
सूर्यनगरी में मौसम खुलने के बाद पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, हालांकि अधिकतम तापमान के स्थिर रहने से दिन और रात के पारे में करीब बीस डिग्री का अंतर आ गया है। इसलिए दिन में गर्म कपड़ों में थोड़ी चुभन भी हो रही है, जबकि रात को कंपकंपी छूट रही है। शहर का अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम 11.4 डि.से. रहा। बाड़मेर और जैसलमेर में भी ठण्ड पड़नी शुरू हो गई है। बाड़मेर में दिन का पारा 29.6 व रात का 13 और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 16.2 डि.से. दर्ज किया गया।
माउंट में शीतलहर,मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र में रविवार को शीतलहर चलने से लोग देर सुबह तक रजाइयों में दुबके रहे। माउंट आबू में अब रात का पारा जमाव बिन्दु से केवल दो डिग्री कम है,जबकि दिन का तापमान अभी भी 23 डि.से. बना हुआ है। पाली में अधिकतम तापमान 29.3 और न्यूनतम 10.7 रहा।
साभार- राजस्थान पत्रिका