सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Nov 2010, 11:05:08
नारलाई,इंग्लैंड में संचालित रैंबलर ग्रुप के 16 सदस्यों ने शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैरों काकर पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ समय बिताया। उन्होंने छात्र—छात्राओं से रूबरू होकर उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए उनके बीच कॉपी, पेन, स्टेशनरी सहित सहायक सामग्री का वितरण किया। मार्गदर्शक अर्जुनसिंह के साथ पहुंचे इंग्लैंड के इन सदस्यों का संस्था प्रधान मोहनलाल सुथार ने गुलाब का फूल देकर अभिवादन कर उन्हें विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य मिशन से जुड़े मिस्टर जेन एंड
जॉन ने विद्यालय के छात्र—छात्राओं से विद्यालय में साफ—सफाई एवं हाथ धुलाई कार्यक्रम पर विशेष चर्चा की। विदेशियों ने विदा होते हुए छात्रों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाया। इस अवसर पर ग्राम के रितेश कुमार सुथार, बरकतअली, बगदाराम आदि मौजूद थे।
साभार- दैनिक भास्कर