सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Nov 2010, 11:04:23

पाली,शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान आजीविका मिशन के सहयोग से बांगड़ स्कूल मैदान में रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में हजारों बेरोजगारों की रोजगार पाने की मुराद पूरी होगी। जिला रोजगार अधिकारी पी.आर. नागौरा ने बताया कि सुबह 10 बजे शुरू होने वाला यह शिविर भर्ती प्रक्रिया होने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक कोई भी बेरोजगार भाग ले सकता है। यह शिविर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकारी, निजी क्षेत्र के औद्योगिक संस्थान, बीमा व निजी कंपनियों आदि में नियोजित के लिए आयोजित किया जा रहा है। शिविर में डिप्लोमा, डिग्री, इंजीनियर केमिकल, इलेक्ट्रीकल, सिविल, कंप्यूटर ऑपरेटर, आईटीआई प्रशिक्षित के सभी ट्रेड, फीमेल नर्स,
सेल्स मैनेजर, चालक, कंप्यूटर साइंस, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेबर सिक्योरिटी, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, टेलीकॉलर, सिक्योरिटी ऑफिसर, हेल्पर एवं अन्य ट्रेड के आशार्थियों की भर्ती की जाएगी। रोजगार शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि शिविर में पाली समेत बाहरी राज्य के 42 नियोजकों द्वारा करीब 4 हजार 2 सौ 15 पदों के लिए साक्षात्कार, भर्ती प्रक्रिया व चयन किया जाएगा। रोजगार अधिकारी नागौरा ने सभी आशार्थी अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के समस्त मूल एवं सत्यापित प्रमाण पत्रों के साथ 4 पीपी सेट फोटो लेकर उपस्थित होने का आह्वान किया है।
ऋण आवेदन पत्र भी भरवाएंगे
शिविर में विभिन्न स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण देने वाले सरकारी विभाग स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देंगे एवं इच्छुक आशार्थियों के ऋण आवेदन पत्र भराए जाएंगे। शिविर में जिला उद्योग केंद्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सैनिक बोर्ड, आरएफसी, अनुजा निगम, आईटीआई, खादीबोर्ड आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। इस दौरान विभिन्न प्रशिक्षणों संबंधी जानकारी एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। साथ ही आधुनिक व्यवसायों की केरियर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
साभार- दैनिक भास्कर