सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Nov 2010, 11:02:59
पाली, एमजीबी ग्रामीण बैंक एंव नाबार्ड के तत्वावधान में जिले का प्रथम महिला किसान क्लब का उद्घाटन सोमवार को सारण में होगा। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पी.के. पारीक ने बताया कि क्लब का उद्घाटन दोपहर 1 बजे बैंक के अध्यक्ष प्रकाश आसुदानी करेंगे। पारीक ने बताया कि समारोह के दौरान धनला, सिरियारी, आउवा, राणावास एवं मारवाड़ जंक्शन शाखा की ओर से स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किए जाएंगे।
साभार- दैनिक भास्कर