सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Nov 2010, 10:59:07
जैतारण. जैतारण पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवों के संग राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर प्रभारी एसडीएम हरफूलसिंह यादव ने बताया कि 22 नवंबर को राउप्रा विद्यालय केकिंदड़ा, 23 नवंबर को रामावि आगेवा, 24 को रामावि पाटवा, 25 को राबडिय़ावास, 26 को रामावि डिगरना, 29 को रामावि बेडकलां, 30 को रामावि फूलमाल, एक दिसंबर को रामावि बिरोल, दो दिसंबर को राउमावि लांबिया, तीन को रामावि लौटोति, 6 को रामावि आसरलाई, 7 को रामावि टूंकड़ा, 8 को रामावि भूंबलिया, 9 को रामावि रामावास व 10 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमाज में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 13 को राउप्रावि रास, 14 को राउमावि बलूंदा, 15 को रामावि काणेचा, 16 को राउप्रावि आनंदपुर कालू बस स्टैंड, 20 को राउमावि निंबोल, 21 को राउप्रावि कावलियाकला, 22 को रामावि बांजाकुड़ी, 23 को राउमावि बलाड़ा, 24 को रामावि घोड़ावड, 27 को रामावि चावंडियाकलां, 28 को रामावि पिपलिया खुर्द में गांवों के संग शिविर आयोजित होगा।
शिविर से दो दिन पूर्व सभी गांवों में पूर्व तैयारियों के लिए विभागीय टीमें सर्वे कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देंगी।
साभार- दैनिक भास्कर