सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

जोधपुर. ड्रग कंट्रोलर जनरल (इंडिया) ने देश में डायबिटीज के मरीजों के उपचार में काम आने वाली दवाइयों के एक फार्मूले को प्रतिबंधित कर दिया है।
रोजिग्लिटेजोन नामक इस फार्मूले से देश में 12 दवा कंपनियां एंटी डायबिटीज दवाई बना रही हैं। डीसीजीआई ने इस संदर्भ में 12 नवंबर को गजट नोटिफिकेशन कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस फार्मूले से बनी दवाइयां जोखिम भरी हो सकती हैं। फार्मूले के परिणाम सही नहीं आने पर अमेरिका व यूरोप के बाजारों में इस फार्मूले पर सितम्बर में ही रोक लग गई। इसके बाद भारत में इस फार्मूले के परिणामों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर इस फार्मूले के आयात व निर्माण पर रोक लगाई गई।
जोधपुर के सहायक औषधि नियंत्रक अशोक भंडारी का कहना है कि फार्मूले पर प्रतिबंध की जानकारी मिलने के बाद रोक की कार्यवाही शुरू कर दी है। राजस्थान कैमिस्ट एसोसिएशन ने व्यापारियों से रोजिग्लिटेजोन व इसके फार्मूले से बनने वाली दवाइयां बाजार से हटाने का आग्रह किया है। जोधपुर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने बताया कि बाजार में यह दवा बहुत कम चलती है, लेकिन हमने जिले के सभी दवा विक्रेताओं को दवा की बिक्री व खरीद रोकने के लिए पत्र भेजे हैं।
साभार - राजस्थान पत्रिका
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 21 Nov. 2010 at 10.54AM )