सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

बिलाड़ा,मुख्य बस स्टैंड से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौडऩे वाले भारी वाहन अब बाईपास से होकर गुजरेंगे। बाईपास का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। यह बाईपास पिचियाक से सीधा खारिया-मीठापुर निकलेगा। इस कार्य पर 27 करोड़ 38 लाख की राशि खर्च होगी। यह कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में अधिग्रहित की गई भूमि जो राजस्व अभिलेखों में राज्य सरकार के नाम से अंकित है पर किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता एमएल धायल कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखे हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 बर-बिलाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर तक है तथा इसका सामरिक महत्व है। बाईपास बनने के बाद बस स्टैंड पर रौनक भी कम रहेगी।
साभार - दैनिक भास्कर
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 20 Nov. 2010 at 11.08AM )