सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

बड़वानी.(M.P) जिले में प्रारंभ किए गए संवेदना अभियान के तहत अभी तक 7906 लोगों को विभिन्न पेशन स्वीकृत की गई। पेंशन एवं बीमा योजना के नोडल एवं लोक कल्याण शिविर के प्रभारी अधिकारी सुरेंद्रसिंह ठाकुर के अनुसार कलेक्टर संतोष मिश्र एवं सीईओ राजेश शुक्ल द्वारा मई एवं जून में प्रारंभ करवाए गए अभियान के तहत जगह-जगह शिविर लगाकर पेंशन योजनाओ के तहत आवेदन प्राप्त किए गए थे।
इनके आधार पर अभी तक विकासखंड सेंधवा में 2294 को, बड़वानी में 1139, ठीकरी में 1006, निवाली में 908 , पानसेमल में 760, पाटी में 814, राजपुर मे 872 व पलसूद में 113 लोगो को पेंशन स्वीकृत की हंै।
साभार - राजस्थान पत्रिका
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 19 Nov. 2010 at 10.48AM )