सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

पाली । पाली से जोधपुर तक का सफर करने पर यात्रियों को पूरे रास्ते के बजाय सिर्फ 10 किलोमीटर सडक पर हिचकोले खाने पडेंगे। इसके अलावा शेष मार्ग की गुणवत्ता सुधारने का कार्य जोधपुर की तरफ से शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड की ओर से बांगड स्कूल तिराहे तक किया जाना वाला यह कार्य नवम्बर 2011 तक पूरा करने के निर्देश हैं। खण्ड के अधिकारियों की मानें तो इस काम को मई-जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
46.4 किलोमीटर सुधरेगी सडक
पाली से जोधपुर की दूरी 67 किलोमीटर है। इसमें से जोधपुर शहर के पास की कुछ सडक सुधारी जा चुकी है। वर्तमान गुणवत्ता सुधार कार्य 315/0 स्थान से 377/0 स्थान तक किया जाएगा। यह दूरी 46.4 किलोमीटर की है।
नहीं सुधरेगा प्रवेश मार्ग
जोधपुर से पाली आते समय पाली सीमा लगने के बाद दस किलोमीटर का मार्ग नहीं सुधारा जाएगा। खण्ड के अधिकारियों ने बताया कि सडक गुणवत्ता सुधार प्रोजेक्ट में पाली सीमा से रोहट की तरफ करीब 10 किलोमीटर सडक सुधारने की स्वीकृति नहीं मिली।
सडक की गुणवत्ता सुधारने का कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य निश्चित समय से पहले पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
मांगीलाल धायल, अधीक्षण अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, जोधपुर
14 करोड रूपए में होगा कार्य
सडक सुधार कार्य के लिए 20.21 करोड रूपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन काम करने वाली फर्म ने 12.61 करोड रूपए का टैंडर भरा था। इसकी 9 प्रतिशत राशि राजमार्ग खण्ड को कमीशन एजेंसी के तहत मिलेगी। इस तरह कार्य पर करीब 14 करोड रूपए खर्च आएगा।
साभार - राजस्थान पत्रिका
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 19 Nov. 2010 at 10.47AM )