सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

घाणेराव। क्षेत्र में पिछले सात दिनों से क्षेत्र कभी तेज तो हल्की बरसात का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, जिससे तेज बरसात होने से दुबारा सेली नाल बांध की चादर चल पडी है। जिससे किसानों के चहरे तो खिल उठे है। वही बांध में पानी की आवक होने से रबी फसल की सिंचाई के लिए अब पर्याप्त पानी बांध किसानों को मिल जायेगा। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में मंगलवार की रात्री में हल्की बरसात तो हुई मगर बुधवार की सुबह आसमान बादलों से ढक गया और आठ बजे गरजने के साथ बरसात शुरू हो गई। जो करीब 20 मिनट से भी अधिक समय तक जारी रही उसके बाद नौ बजे तेज बरसात शुरू हो गई और कुछ ही समय पानी ही पानी कर दिया। जहां इस बरसात में तालाब व एनिकटों पानी की कुछ आवक हुई है। वही घाणेराव नदी में पानी आवक कुछ तेज हो गई है। वही बरसात का दौरान दोपहर 12 बजे तक कभी हल्की तो कभी तेज होती रही उसके बाद कऊछ समय के लिए सूर्य देवता नजर आये। मगर उसके बावजुद दिनभर आसमान मेंं बादलों का आगमन जारी था।
साभार - राजस्थान पत्रिका
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 19 Nov. 2010 at 10.46AM )