सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : - 
	
	
बिलाड़ा,शहर में गुरुवार को बिजली का हाई वोल्टेज आने से कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए। गुरुवार दोपहर को अचानक शहर मेंं आए हाई वोल्टेज बिजली के झटके से टीवी, कम्प्यूटर, फ्रीज इत्यादि जल गए। क्षेत्र के मोचीवाड़ा, दर्जीवाडा क्षेत्र के कई लोगों के बिजली के उपकरणों के जलने की बदबू व धमाके की आवाज आई। कई घरों के बल्व भी उड़ गए। लोगों ने अपने मुख्य सर्किट को ऑफ कर दिया। राजू सोनी, दयाल सोनी, शिवजी, राजू, कालूजी के टीवी सेट जले तो अमर सिंह का कंप्यूटर, बंटी सोनी का वूफर, अरूण का कंप्यूटर व शिवा मराठा की पानी की मोटर जल गई।
साभार - दैनिक भास्कर 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 19 Nov. 2010 at 10.45AM )