सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : - 
	
	
बिलाड़ा, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा का दीपावली स्नेह मिलन सोजती गेट स्थित सभा भवन मेंं गुरुवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आनन्दराम आगलेचा ने सभी नवयुवकों को दीपावली की शुभकानाएं दी। समारोह में सीरवी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आगामी माह की 26 तारीख को करना तय किया गया। समारोह श्री आईजी विद्या मंदिर बिलाड़ा में रखा जाएगा। बैठक में संरक्षक डॉ. पुखराज राठौड, उपाध्यक्ष नेमीचंद आगलेचा, सचिव रतनलाल पंवार, राजूराम, आनन्द मुलेवा, मोहनलाल राठौड़, मोहनलाल आगलेचा सहित नवयुवकों ने भाग लिया। 
साभार - दैनिक भास्कर 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 19 Nov. 2010 at 10.43AM )