सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : - 
	
	
जोधपुर। मारवाड़ के गोडवाड़ अंचल के कई इलाकों में बुधवार को बादल जमकर बरसे। सिरोही के शिवगंज में 75, रेवदर में 55 और पिण्डवाड़ा में 42.2 मिलीमीटर बरसात हुई। उधर जोधपुर, नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर में दिनभर बादलों का डेरा रहा और रूक रूक कर बूंदाबांदी होती रही। मौसम विभाग ने अगले एक दो दिन तक बारिश का क्रम बना रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। 
सूर्यनगरी में बुधवार की सुबह बादलों से ढकी रही। सुबह सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दोपहर तक सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे। बाद में कुछ देर के लिए हल्की धूप खिली, लेकिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बादलों ने सूर्यदेव को ढक दिया। इस दौरान शाम तक ठण्डी हवा चलने के बाद बूंदाबांदी भी हुई। 
इससे सर्द मौसम बना रहा। अधिकतम तापमान करीब तीन डिग्री गिरकर 26.6 और न्यूनतम 21.3 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। नागौर, जैसलमेर और बाड़मेर में भी कमोबेश यही हालात रहे। बाड़मेर में दिन का पारा 29.2 व रात का 20 और जैसलमेर में दिन का तापमान 29.6 व रात का 17.2 डि.से. दर्ज किया गया। 
साभार - राजस्थान पत्रिका
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 18 Nov. 2010 at 10.56AM )