सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : - 
	
	
पाली। जिले भर में बुधवार को पूरे दिन रूक-रूककर बारिश का दौर चला। बारिश के कारण मौसम सर्द हो गया और ठिठुरन बढ़ गई। जिले के सेन्दड़ा नारलाई, सादड़ी, मारवाड़ जंक्शन राणावास, रायपुर क्षेत्र में सुबह झमाझम बारिश होने के समाचार हैं। अन्य स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई। 
सुमेरपुर में ढाई इंच व सादड़ी में पौने दो इंच बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के कारण नदी,नालों और एनिकटों में पानी आ गया। पाली में भोर के समय उठते ही लोगों को मौसम बदला सा नजर आया। सुबह छह बजे के करीब तेज बारिश हुई जो करीब आधा घंटे तक चली। इससे सड़कों पर पानी जमा हो गया। कुछ देर बारिश का दौर थम गया। 
प्रात: साढ़े ग्यारह बजे के करीब फिर से तेज बारिश शुरू हो गई जो करीब बीस मिनट तक चली। पूरे दिन बादल छाए रहे। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप खिली। शाम को फिर से रिमझिम शुरू हो गई। लोगों को इस मौसम में पहली बार दिन में भी सर्दी का अहसास हुआ। लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए।
साभार - राजस्थान पत्रिका
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 18 Nov. 2010 at 10.55AM )