सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

जयपुर। प्रदेश में राजधानी समेत कई हिस्सों में बुधवार को सावन जैसी झड़ी लग गई। सुबह शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। लगातार हो रही बारिश से फसल की बुवाई में भी देरी हो रही है और सर्दी का असर भी तेज हो गया। लोग दिन में ही गरम कपड़े पहने नजर आए। एक-दो दिन बारिश जारी रहने के आसार हैं। बारिश के चलते दिन का पारा तीन से दस डिग्री तक गिर गया।
टूटा बारह साल का रिकॉर्ड
राजधानी में बुधवार को लगी बारिश की झड़ी ने बारह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 15.04 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो बारह साल के दौरान नवम्बर में सर्वाधिक है। इससे पहले वर्ष 1998 में 14.02 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो एक ही दिन 8 नवम्बर को हुई थी। मंगलवार देर रात से शुरू बारिश का दौर रूक-रूक कर बुधवार रात तक जारी रहने तथा आगामी दिनों में भी बारिश को देखते हुए आज बना बारिश का रिकॉर्ड और बढ़ने की संभावना है।
1893 में हुई 61 मिलीमीटर बारिश
वर्ष 1893 में नवम्बर के दौरान सर्वाधिक बारिश हुई। इस वर्ष में 61 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी वर्ष में 20 नवम्बर को एक दिन में 32.03 मिलीमीटर बारिश का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
रूक-रूक कर बारिश
मंगलवार देर रात से ही शहर में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बुधवार सुबह दस बजे से बारिश की ऎसी झड़ी लगी, जो शाम तक नहीं थमी। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने सावन की याद दिला दी, वहीं लगातार बारिश से शहर का जनजीवन थम सा गया। लगातार बारिश से सड़कों व नालों में पानी बह निकला। चौराहों में पानी जमा हो गया। बारिश से ठण्डक बढ़ गई। इससे बाजारों में भी चहल-पहल कम रही। रात में भी रूक-रूक कर बारिश का दौर चलता रहा।
गरम कपड़े निकले
दो-तीन दिन से हो रही बारिश से मौसम ठण्डा हो गया। आज सुबह से ही बादलों के छाने व बारिश ने ठण्ड बढ़ा दी। बच्चों व बुजुर्गो के साथ युवा भी गरम कपड़ों में नजर आए।
बिजली गिरने से 5 मरे
जिले के कोटखावदा में बिजली गिरने से खेत में मवेशी चरा रही एक बालिका और तीन बकरियों की मौत हो गई। इसी प्रकार उदयपुर जिले में भी बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। अजमेर जिले के विजयनगर तहसील में भी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बूंदी में भी एक महिला की मौत हो गई।
-जयपुर ग्रामीण, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, टोंक में भी अच्छी बारिश
-टोंक जिले के देवली में दो घण्टे तक तेज बारिश हुई
-बारां एवं बूंदी के कई गांवों में ओले, हिण्डोली क्षेत्र की बसोली नदी में उफान
-उदयपुर संभाग में दो इंच तक बारिश, देवगढ़ व राजसमंद में दो-दो इंच वर्षा
-नाथद्वारा में भराई नहर क्षतिग्रस्त, कुछ जलाशय फिर छलके
-अलवर मे पूरे दिन रिमझिम बारिश, भरतपुर, धौलपुर में दिन में दो से तीन घण्टे बारिश।
-अजमेर जिले के सरवाड़ और केकड़ी कस्बे में छह से सात घण्टे तक पानी ही पानी।
-पाली, जालोर व सिरोही में कभी तेज तो कभी रिमझिम। फुलाद बांध पर चादर चली।
-सिरोही के शिवगंज में तीन इंच, रेवदर में दो इंच और पिण्डवाड़ा में पौने दो इंच बारिश।
-जोधपुर, नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर में रूक-रूक कर बूंदाबांदी होती रही।-
साभार - राजस्थान पत्रिका
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 18 Nov. 2010 at 10.53AM )