सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

जैतारण । पत्रिका की पहल पर राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गरनिया गांव की कौशल्या को सहायता स्वरूप पांच हजार की राशि प्रदान की गई। कौशल्या बुधवार को राजस्थान टीम से जुडेगी। गरनिया बालिका विद्यालय के कक्षा आठवी में अध्ययनरत कौशल्या के माता-पिता गरीब हैं तथा मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक परेशानी से संघर्ष करते हुए कौशल्या ने जिला स्तर पर राउप्रावि बीजा पाली में सराहनीय प्रदर्शन किया। उसने राज्य स्तर पर राउप्रावि गंगापुर सिटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके चलते छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई, लेकिन पोशाक खरीदने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं थे।
जानकारी मिलने पर पत्रिका ने पहल की। इस पर पालिका अध्यक्ष मदनलाल नाग ने उसे सहायता स्वरूप पांच हजार राशि नकद दी तथा जरूरत पडने पर मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच सीमाकंवर, छात्र नेता भागीरथसिंह गरनिया, प्रधानाध्यापक विजयलक्ष्मी शर्मा, अध्यापक नारायण सीरवी, संतोष पटेल, सीमा दवे, वीणा भुगरिया तथा इंसाफ मोहम्मद मौजूद थे।
साभार - राजस्थान पत्रिका
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 Nov. 2010 at 11.54AM )