सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

पाली,सिरियारी थाना क्षेत्र के गुड़ा दुर्जन गांव में बालिका की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया, जहां से मजिस्टे्रट के आदेश पर बाल अपचारी को बाल कल्याण अधिकारी (सिरियारी थाना प्रभारी)के संरक्षण में एक दिन के लिए रखने के आदेश दिए हैं।
सिरियारी थाना प्रभारी भभूतसिंह महेचा ने बताया कि दीपावली के दिन पांच नवबंर को गुड़ा दुर्जन निवासी रामलाल सीरवी की पुत्री कविता (13) की हत्या कर शव को गांव के ही एक नाले में फैंक दिया था। शव 9 नवंबर को मिलने के बाद मामला हत्या में दर्ज किया था। पुसिल ने इस मामले का राजफाश कर रविवार को आरोपी को पकड़ लिया। बाल अपचारी की उम्र करीब साढ़े सत्रह साल है। वह पाली में एक हॉस्टल में रहकर स्वयंपाठी के रूप में पढ़ रहा है। एसपी डा. बीएल मीणा की अगुवाई में की गई जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दीपावली के दिन सुबह करीब नौ बजे बालिका को अपने खेत पर चारे के पुले बनाने के बहाने ले गया था।
वहां उसके काफी विरोध के बाद भी उसके साथ दुष्कर्म किया। बालिका के घर पर जाकर अपने परिजनों को बताने की धमकी दी जिस पर आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह शव को नाले में फेंककर अपने घर आ गया था। थाना प्रभारी महेचा ने बताया कि आरोपी बाल अपचारी को सोमवार को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट ने थाना प्रभारी को बाल कल्याण अधिकारी के व्यक्तिगत संरक्षण में रखने के आदेश दिए। मंगलवार को उसे पुन: बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 Nov. 2010 at 11.53AM )