सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : - 
	
	
बर,निकटवर्ती बिराटिया खुर्द गांव में रविवार को सरपंच बगदाराम भायल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कम्बल एवं छात्र—छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि भामाशाह पारसमल गोठी पांडिचेरी के सहयोग एवं महावीर इंटरनेशनल ब्यावर यूनिक के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को पारसमल गोठी व रतनचंद मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान एक हजार कम्बल व विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इससे पूर्व स्थानीय सरपंच द्वारा पारसमल गोठी, रतनलाल मोदी, गणपतलाल डोसी, धनपतराज श्रीमाल, चांदसिंह मुणोत, कैलाश भंडारी व सुमित्रा देवी सहित अन्य आगंतुकों का साफा, माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। दानदाताओं ने गांव के विकास के लिए कई घोषणा भी की। 
साभार - दैनिक भास्कर 
uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 Nov. 2010 at 2.15PM )