सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर  
	
	
50 करोड़ यूसर्ज की फौज के साथ फेसबुक अब जीमेल की नींद उड़ाने की तैयारी कर रहा है। दुनिया की नंबर एक मेल सर्विस जी मेल को अब दुनिया की नंबर एक सोशल नेटवर्किंग साइट से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। गूगल की जीमेंल सर्विस का इस्तेमाल दुनिया के लगभग उन्नीस करोड़ लोग करते हैं मेल सर्विस फेसबुक के पास नहीं है और अब फेसबुक अपनी इसी कमी को पूरा करने जा रही है। 
जी मेल की तरह फेसबुक में भी मेसेंजिग सर्विस है जिसमे इनबॉक्स और आउटबॉक्स का ऑप्शन है लेकिन ये अभी तक जीमेल को हरा पाने की पोजीशन में नहीं पहुंची है। इसमें जीमेल की तरह फीचर्स की कमी है। जानकारों के मुताबिक इस 15 नंवबर को फेसबुक अपनी ईमेल सर्विस की शुरुआत करने का ऐलान कर सकती है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसे टाइटन का नाम दिया जा रहा है। फिलहाल फेसबुक की इस नई सर्विस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा कि फेसबुक के मेन पेज पर ही इसका ऑप्शन होगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 14 Nov. 2010 at 11.36AM )