सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर

सोना रखने के मामले में भारतीय दुनिया में ग्यारहवें स्थान पर हैं। भारत में लोगों और सरकार के पास 800 अरब डॉलर का सोना है। लेकिन दुनिया में दस ऐसे देश हैं जिनके पास भारत से ज्यादा सोना है। आइए हम बताते हैं कि वे कौन से देश हैं:
दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है। अमेरिका के पास 8133.5 टन रिजर्व सोने का भंडार है। अमेरिका सोने का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार देश है वहां केंटकी में फोर्ट नॉक्स के दुर्ग में दुनिया का सोने का दूसरा सबसे बड़ा भंडार है। वहां 4603 टन सोना है अमेरिकी फेडरल बैंक में दुनिया का सबसे बड़ा सोना भंडार है।
दूसरे नंबर पर है जर्मनी, जिसके पास 3402.5 टन सोना है। इसका बड़ा हिस्सा वहां के फेडरल बैंक में है। तीसरे नंबर पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष या आईएमएफ। उसके पास 2907 टन सोना है। पांचवे नंबर पर है फ्रांस जिसके पास 2435.4 टन सोने का भंडार है। चौथे पायदान पर इटली है जिसके पास 2451.8 टन सोना है। पांचवे नंबर है फ्रांस जिसके पास 2435.4 टन सोने का भंडार है।
भारत का पड़ोसी देश चीन छठे नंबर पर है और उसके पास है 1054.1 टन सोना। सातवें नंबर पर स्विटजरलैंड (1040 टन), आठवें पर जापान (765.2 टन), नौवें पर रुस (765.2) और दसवें पर हॉलैंड (612.5 टन)।
भारत के पास है 18,000 टन सोना
भारतीय सोने के सबसे बड़े प्रशंसक ही नहीं खरीदार भी हैं। इसलिए दुनिया के सोने का 11 प्रतिशत भारत में है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास आज की दरों के हिसाब से 800 अरब डॉलर का सोना है काउंसिल ने सोने पर एक शोध तैयार किया है। जिसका नाम है ‘इंडिया हार्ट ऑफ गोल्ड’ इसमें कहा गया है कि इस हिसाब से औसतन हर भारतीय के पास आधा औंस (तकरीबन 14 ग्राम से थोड़ा ज्यादा) सोना है। लेकिन यह अभी भी पश्चिमी राष्ट्रों की तुलना में काफी कम है। इसका मतलब यह है कि यहां अभी सोने की और खरीदारी होगी। माना जा रहा है कि अगले पांच सालों में भारत के पास दुनिया का कुल 20 प्रतिशत सोना होगा। यानी भारत फिर से सोने की चिड़िया बनने की तैयारी में है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 14 Nov. 2010 at 11.36AM )