सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर

बिलाड़ा ग्रामीण आदर्श पुलिस थाने में वर्ष 2004 से बरामद की गई अवैध शराब के मुकदमों की सुनवाई के बाद शनिवार को उसका निस्तारण किया गया। इसके लिए हजारों बोतलें और पव्वों पर थाना परिसर में ही अफसरों की मौजूदगी में रोलर चलाया गया। इस शराब की कीमत 20 से 25 लाख रुपए आंकी गई है।
राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर अतिरिक्त आबकारी संभागीय आयुक्त के. खिलजी की उपस्थिति में दिनभर निस्तारण कार्रवाई चली। निस्तारण के लिए पांच सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद रही। इस टीम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के. खिलजी, एडिशनल एसपी ग्रामीण कल्याण मल मीणा, आबकारी विभाग के जिला अधिकारी यासीन पठान, मालखाना के एएसआई हरीसिंह और थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी शामिल थे।
खिलजी ने बताया कि चार मुकदमों में जब्त दूसरे राज्यों की अवैध शराब उस राज्य विशेष के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में निस्तारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक आठ अन्य मुकदमों
में जब्त शराब का निस्तारण किया जा रहा है।
बिलाड़ा,दिन भर अधिकारियों की मौजूदगी में शराब निस्तारण की कार्रवाई चलती रही। थाना
परिसर की आवासीय कॉलोनी शराब का तालाब बन गई।
इन पर चला रोलर
18, 446
अंग्रेजी शराब की बोतलें
32, 747
अंग्रेजी शराब के पव्वे
3,182
बीयर की बोतलें
3,806
बीयर के पाउच
1591
देशी शराब के पव्वे
10
देशी शराब की बोतलें
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 14 Nov. 2010 at 11.35AM )