सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर  
	
	
बिलाड़ा, शहर में जयपुर से जोधपुर स्केटिंग रैली के गुरुवार शाम पहुचने पर यूथ कांग्रेस व राहुल गांधी बिगे्रड के कार्यकताओं ने स्वागत किया। रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
स्केटिंग रोलर ने रात्रि विश्राम आरडीपीएस में किया। 45 दलीय इस रैली के सभी कार्यकर्ताओं के ठहरने व भोजन की व्यवस्था बिगे्रड द्वारा की गई। रैली में अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पदक विजेता सभी खिलाडिय़ों का नगरपालिका अध्यक्ष परमवीर सिंह, त्रिलोक नैनीवाल द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया। रैली में पहुंचे बच्चों ने आईमाता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह रैली को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 14 Nov. 2010 at 11.35AM )