सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति 
	
	
जैतारण। नगर सहित आस पास के गांवों में विगत दो तीन दिनों से बी.एस.एन.एल. की मोबाइल सेवा के बाधित हो जाने से आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर में पिछले कुछ दिनों से नेटर्वक के खराब चलने से मोबाइल धारक पहले ही परेशान थे। बी.एस.एन.एल.मोबाइल सेवा गड़बड़ाने से इन पर न तो एक बार में कॉल लगाने पर आसानी से बात होती है और न ही इनके मोबाइल पर कॉल आने पर घंटी बजती है। कईबार तो बिना कॉल लगे ही बैलेंस कम हो जाता है। बदहाल सेवा का आलम यह हो रखा है कि मोबाइल में नेटर्वक तो मिलते दिखाई देते पर मोबाइल पर कॉल लगाने पर अधिकतर मोबाइल में नेटर्वक नहीं होने तथा स्वीच आॅफ होने की जानकारी मिलती है। इस संबन्ध में मोबाइल घारकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सामाजिक कार्यकर्ता कमालशाह की अगुवाई में बी.एस.एन.एल. के जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर जैतारण में मोबाइल व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। 
--(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 13 Nov. 2010 at 11.12AM )