सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : (साभार -  राजस्थान पत्रिका 
	
	
पाली। जिले में शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही रही। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। बादलों के कारण दिन में उमस हो गई। निमाज और राणावास में जोरदार बारिश हुई। जिले में बारिश के कारण मौसम में बदलाव आया है। दिन में उमस व सुबह-रात को मौसम सर्द हो गया है।
शुक्रवार को निमाज व राणावास में करीब दस मिनट तक तेज बारिश हुई। सुबह से बूंदाबांदी का दौर रहा। सोजत, जैतारण, सेन्दड़ा में बूंदाबांदी के समाचार हैं।
--(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 13 Nov. 2010 at 11.11AM )