सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति

सोजत रोड। मंगलवार के दिन हुई मावठ के कारण कई जगह किसानों को भारी नुकसान हुआ है। विशेषकर मेहन्दी की फ सल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। हाल ही में खेतों से काटकर सूखने के लिए डाली गई मेहन्दी की फ सल पर बारिश की मामूली बून्दों ने भी गहरा असर दिखाया है। किसान राजूराम ने बताया कि मेहन्दी की फ सल बारिश की नमी मात्र से खराब हो जाने वाली फ सल होने से सबसे अधिक नुकसान इसे ही होता हैं। पानी लगने से मेहन्दी के पत्ते अपना कुदरती हरा रंग खोकर लाल रंग के हो जाने से मेहन्दी व्यापारी ऐसे माल को खरीदने से कतराते हैं।
--(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 12 Nov. 2010 at 11.11AM )