सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर  
	
	
सोजत जोधपुर डिस्काम सोजत के एक्सईएन जी आर सीरवी ने अधीक्षण अभियंता पाली को भेजे अपने पत्र में विभाग के तक नीकी श्रमिकों को अविलंब सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पत्रानुसार श्रमिकों की यूनियन द्वारा आगामी 15 नवंबर तक सुरक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं होने पर तकनीक कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों का घेराव, प्रदर्शन, काम रोको, क्रमिक अनशन व आमरण अनशन आंदोलन की चेतावनी से भी अवगत कराया है। 
-(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 11 Nov. 2010 at 10.19AM )