सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका, पाली


जोधपुर। मारवाड में पिछले करीब एक सप्ताह से मेहरबान मानसून गुरूवार को मंदा पड गया। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो-तीन स्थानों पर मामूली बारिश हुई। सम्भाग के अन्य सभी इलाके सूखे ही रहे। अधिकांश स्थानों पर धूप खिली रही। बाडमेर में जरूर गुरूवार दोपहर बीस मिनट में करीब एक इंच पानी बरसा।
सूर्यनगरी में गुरूवार को मौसम साफ हो गया। बादलों की आवाजाही भी नहीं के बराबर थी। जिले के ग्र्रामीण इलाकों में भी धूप खिली रही। इससे तापमान में भी मामूली वृद्धि हुई। जैसलमेर में भी बारिश का दौर थम गया।
बाडमेर में अपराह्न करीब साढे तीन बजे तेज बरसात हुई। शहर के आधे हिस्से में बीस मिनट तक झमाझम से सडकों पर पानी बह निकला। मौसम विभाग ने यहां 22.4 मिलीमीटर बारिश मापी।
सिंचाई विभाग के बाढ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह साढे आठ बजे तक जैसलमेर में 3, गडरा रोड में 6 और माउंट आबू में एक मिलीमीटर बारिश को छोड अन्य सभी इलाके सूखे रहे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 sept. 2010 at 11.53AM )