सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका, पाली


जोधपुर। पेडों की रक्षार्थ 280 वर्ष पूर्व शहीद हुए 363 लोगों की स्मृति में शुक्रवार को जोधपुर से 27 किमी दूर खेजडली में शहीद स्मृति मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में देश भर से विश्नोई समाज के लोगों के अलावा पर्यटक एवं पर्यावरण प्रेमी शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा की ओर से मेले का विधिवत शुभारंभ सुबह हवन एवं ध्वजारोहण से किया जाएगा। सभा के महासचिव मांगीलाल बूडीया ने बताया कि मुख्य समारोह 11 बजे आरंभ होगा।
पौधरोपण होगा
खेजडली मेला परिसर में राजस्थान पत्रिका के मानव मित्र संस्थान की ओर से 'हरयो राजस्थान' अभियान के तहत पौधरोपण किया जाएगा। विश्नोई टाइगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था तथा वनविभाग के साझा सहयोग से खेजडली स्मारक परिसर में सघन पौधरोपण कर 363 शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि शहीदों की स्मृति में पौधरोपण के बाद संस्था कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान किया जाएगा।
वन विभाग बेचेगा पौधे
मंडल वन अधिकारी इस्हाक अहमद मुगल ने बताया कि वन विभाग की ओर से मेला परिसर में मेलार्थियों को पौधरोपण के प्रेरित किया जाएगा। विभाग की ओर से न्यूनतम दरों पर खेजडी, नीम, पीपल, बड आदि छायादार प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 sept. 2010 at 11.52AM )