सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका, पाली


पाली । इन्द्रदेव की मेहबानी से इस बार जिले की प्यास बुझ गई। सूखे खेतों में फसल लहलहाने लगी, लेकिन रोहट तहसील की कुछ पंचायत समितियों में फसल खराब होने की आशंका है। किसानों के अनुसार दो दिन पूर्व हुई झमाझम वर्षा से खेतों में पानी भर गया है। कई खेतों में फसल पानी में डूब गई है। इससे मूंग, तिल व बाजरा की फसल को नुकसान होगा। वहीं रबी की फसलों चना व रायडा आदि को फायदा होगा। उत्पादन में बढोतरी होगी। इससे अभी हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी।
यहां हुआ नुकसान
रोहट क्षेत्र के चोटिला, बिठु, सिणगरी व खाण्डी पंचायत समिति क्षेत्र में बारिश अच्छी हुई। इस वजह से करीब 60 प्रतिशत क्षेत्र में फसल पानी में डूब गई। क्षेत्र की भूमि में खारापन होने से भूमि पानी नहीं सोख रही। इससे 50 प्रतिशत फसल के गलने की आशंका है। किसानों ने बताया कि बाजरी व मूंग की फसल को अधिक नुकसान है।
इन्होंने कहा
रबी की फसल अच्छी होगी। क्षेत्र में 50 प्रतिशत फसल में खराबा होने से छोटे किसानों को नुकसान उठाना पडेगा। रबी की फसल को फायदा होगा।
अमराराम पटेल, जिला परिषद सदस्य
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 sept. 2010 at 11.50AM )