सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर) 
	
	
सोजत रोड. निकटवर्ती सिसरवादा एवं सियाट गांव में गुरुवार को केसरिया कंवरजी का मेला उल्लासपूर्वक भरा गया। इसमें बड़ी संख्या में भाग लेते हुए श्रद्धालुओं ने केसरिया कंवरजी के दरबार में मत्था टेक खुशहाली की कामना की। दोपहर में को भव्य कलश यात्रा निकालने के साथ मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। मेले में सजी दुकानों से महिलाओं ने घरेलू व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री खरीदी। वहीं बच्चों ने तरह-—तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इससे पहले बुधवार को पूर्व संध्या सिसरवादा में भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 sept. 2010 at 11.48AM )