सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा,भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों ने नगरपालिका में प्रतिपक्ष के नेता के रूप में लक्ष्मणराम लालावत को मनोनीत किया है। लालावत पूर्व में बिलाड़ा डेयरी के संचालक मंडल के निर्देशक भी रह चुके हैं। पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ की ऑयल मिल में विधायक अर्जुनलाल गर्ग की उपस्थिति में नवनिर्वाचित पार्षदों को आमंत्रित किया गया। प्रतिपक्ष के नेता का चुनाव करने के लिए चर्चा रखी गई। जिस पर पाषर्द भंवरी देवी ने प्रतिपक्ष नेता के रूप में वार्ड संख्या 7 से निर्वाचित पार्षद लक्ष्मणराम लालावत के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका पार्षद संतोष, लक्ष्मणराम एवं पन्नाराम ने समर्थन किया।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 sept. 2010 at 11.47AM )