सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका, पाली 
	
	
पाली. योगगुरू स्वामी रामदेव जिले के दो दिन के दौरे पर 17 सितम्बर को पाली आएंगे। वे सुबह 9 बजे राजसमन्द से रवाना होकर देसूरी के हायर सेकण्डरी स्कूल में भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत आयोजित आमसभा को सम्बोघित करेंगे। वे रानी, नाडोल होते हुए रात 8 बजे पाली पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम पाली में ही करेंगे। अगले दिन सुबह 5 बजे से 7.30 बजे तक बांगड कॉलेज में आयोजित योग शिविर में भाग लेंगे। 
बाद में वे जालोर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। बाबा रामदेव की भारत स्वाभिमान यात्रा आगमन के तहत गुरूवार को बारह बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य जिला संयोजक मोहनलाल भाटी ने बताया कि रैली अम्बेडकर सर्किल स्थित कार्यालय से रवाना होगी। रैली प्रभारी रघुनन्दन मेवाडा ने युवाओं से अधिकाधिक संख्या में रैली और योग शिविर में भाग लेने का आह्वान किया। 18 सितम्बर को बांगड कॉलेज में सुबह 5 से 7.30 बजे तक बाबा रामदेव के सान्निध्य में नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया जाएगा। 
बुधवार को कोटा मंडल प्रभारी पीसी मित्तल, प्रान्तीय मंडल प्रभारी जयेश मदेरणा व जयपुर महिला प्रभारी पुष्पलता आत्रेय ने शिविर स्थल व तैयारियों का जायजा लिया। जिला प्रभारी पारसमल मेहता ने आयोजन समिति के प्रभारी नियुक्त किए हैं।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 sept. 2010 at 12.33AM )