सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका, पाली 
	
	
बाली। बाली शहर सहित समीप गांवों में मंगलवार की अल सुबह कुछ गर्मी एवं ऊमस के बाद पोने दस से 11 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश से तहसील मुख्यालय में चारों ओर पानी ही पानी हो गया। वर्षा मापक यंत्र के अनुसार सवा घण्टे में 38 एमएम बारिश दर्ज की गई।  जानकारी के अनुसार मंगलवार को सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के कार्य दिवस थे। ऐसे में लोग पेशियों सहित अन्य कार्यों से भिगते हुए बाली आ रहे थे। सवा घण्टे तक जमकर हुई बारिश से एक बारगी लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया । किसी के पास छाता था तो कोई रूमाल अथवा अंगोछा या प्लास्टिक से सिर ढककर आगे बढ़ रहे थे। इधर एका एक हुई तेज बारिश से बारिश से मुख्य बाजार, रडावा, अम्बेडकर कॉलोनी, महाराणा प्रताप चौक, कचहरी मार्ग, शिवाजी चौक सहित गली मोहल्लों में पानी ही पानी हो गया। वहीं पेरवा, बोया, कोट बालियान, फालना, दांतीवाड़ा में भी अच्छी बारिश के समाचार मिले हैं।
बगड़ी नगर। मंगलवार को बगड़ी गांवों में लगातार छह घण्टे तक कभी तेज कभी हल्की वर्षा होने से सर्वत्र पानी ही पानी नजर आने लगा है। वहीं लीलड़ी नदी भी तेज बहाव के साथ बहने लगी, जिसे देखने ग्रामीण उमड़ पड़े।
मंगलवार को सुबह नौ बजे से आसमान में छाए बादल बरसने लगे। वहीं बगड़ी सहित केलवाद, बीजागुड़ा व देवली तथा मगरा क्षेत्र के गांवों भी भारी वर्षा के चलते दोपहर बाद लीलड़ी नदी में तेज बहाव के साथ पानी आया जिससे देखने लोग उमड़ पड़े। वहीं लगातार छह घण्टे तक वर्षा होने के कारण कस्बे का जयरवल तालाब में भी पानी की आवक हुई है। वही गली-मौहल्लो में पानी ही पानी नजर आने लगा है तथा कई दिनों से धूप नजर नहीं आने से किसानों के माथे पर अब फसल के नुकसान की चिंता सताने लगी है। 
सोजत। क्षेत्र में मंगलवार को इन्द्र देवता की मेहरबानी से जमकर बारिश हुई। इस मानसून में यह प्रथम अवसर है कि एक साथ कई स्थानों पर वर्षा हुई। नगर में सवेरे से ही काली घटाओं के छाने से सावन के पुन: आगमन का अहसास हुआ। दिन मेें 9 बजे उमड़ घुमड़ कर बादलों ने बरसना शुरू कर दिया जो लगभग डेढ़ घंटे तक बरसी उसके बाद 12 बजे के बाद पुन: बादलों ने बरसना शुरू किया जो एक बजे तक बरसे। दिन में दो बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई इस प्रकार लगातार वर्षा से ठंडक का अहसास होने लगा। मंगलवार को हुई वर्षा के कारण कुछ कच्चे मकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फिसलन एवं कीचड़ के कारण कई वाहन चालकों को फिसलने से चोट ग्रस्त होना पड़ा। तेज बारिश के कारण जहां नालियां एकदम साफ हो गई, वहीं नालियों का कचरा बह कर सड़कों पर छा गया। 
मारवाड़ जंक्शन (जोजावर)। कस्बे में भादवा महीने में वर्षा का सिलसिला जारी है। मेघ महरबान होने से पूरे पहाड़ी क्षेत्र में कई वर्षों बाद हरियाली छाई है। नियमित वर्षा से नदी नालों व जलाशयों में पानी की आवक जारी है। रेणिया बांध भी लबालभ भरा हुआ है। कुओं का जल स्तर भी बढ़ने लगा है। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 sept. 2010 at 12.32AM )